कराची में शिया आबादी पर तकफ़ीरीयों का हमला एक जवान शहीद कई घायल

Rate this item
(0 votes)
कराची में शिया आबादी पर तकफ़ीरीयों का हमला एक जवान शहीद कई घायल

पाकिस्तान के कराची शहर में शिया आबादी पर तकफ़ीरीयों का हमला,हमले के परिणामस्वरूप एक नौजवान शहीद कई गंभीर रूप से घायल

सिंध सरकार और कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने प्रतिबंधित सिपाहे सहाबा के सशस्त्र आतंकवादियों को शबे चेहल्लुम इमाम हुसैन अ.स.के अवसर पर एक रैली आयोजित करने की अनुमति दी गई थी।

उसी दौरान एक तकफीरी गिरोह हथियारबंद समूह ने सबील हुसैनी पर हमला कर दिया लेकिन जवाबी पत्थरबाजी के कारण आतंकी भाग निकले।

एक रिपोर्ट के मुताबिक इमाम हुसैन अ.स. के चेहलम से एक दिन पहले कराची शहर में सांप्रदायिक दंगे भड़काने की नापाक साजिश के नतीजे में देश विरोधी आतंकी संगठन सिपाहे सहाबा और लश्कर-ए-झांगवी के हथियारबंद आतंकियों ने कराची मे गोलाबरी की और शियाओ के  घरों पर हमला किया ।

पथराव और गोलीबारी के परिणामस्वरूप, एक युवा शिया सैयद जुनैद हैदर मेहदी शहीद हो गए और कई युवा गंभीर रूप से घयाल हैे।

इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस और रेंजर्स भी मौके पर पहुंची बाद में शिया उलेमा काउंसिल सिंध के अध्यक्ष अल्लामा असद इकबाल जै़दी के नेतृत्व में जुनैद हैदर महदी की अंतिम संस्कार की दुआ की गई। जिसमें हजारों की संख्या में शियाने  हैदरकरार ने भाग लिया।

Read 55 times