रूस ने कहा है कि यूक्रेन को पश्चिम की सैन्य सहायता तनाव में वृद्धि और युद्ध के लंबा होने का कारण बनी है।
प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन में रूसी कार्यवाही व ऑप्रेशन के आरंभ से अमेरिका और यूरोपीय देशों ने रूस की सैनिक प्रगति को रोकने के लक्ष्य से मॉस्को के ख़िलाफ़ प्रतिबंध लगा दिया है और साथ ही वे यूक्रेन को हथियारों से लैस कर रहे हैं।
यूरोपीय संघ की विदेश नीति के ज़िम्मेदार व आयुक्त जोसेफ़ बोरेल ने यूरोपीय संघ के प्रतिरक्षामंत्रियों की अनौपचारिक बैठक में स्वीकार किया कि आज हम यूक्रेन की जो सैनिक सहायता कर रहे हैं वह 43 अरब यूरो से अधिक हो चुकी है।
इसी संबंध में राष्ट्रसंघ में रूसी राजदूत के सहायक दिमित्री पुलियान्सकी ने कहा है कि अमेरिका और यूरोपीय देश यूक्रेन की जो सैनिक सहायता कर रहे हैं वह जंग के लंबा होने का कारण बन रही है और अगर यह सहायतायें न होतीं तो यूक्रेन बहुत समय पहले युद्ध समाप्त कर देता।
दूसरी ओर इटली के विदेशमंत्री एंटोनियो ताजानी ने कहा है कि यूक्रेन को इटली के हथियारों से केवल अपनी भूमि के अंदर इस्तेमाल की अनुमति है और वह रूसी क्षेत्रों में इन हथियारों के इस्तेमाल का विरोधी है। इटली के विदेशमंत्री ने इस संबंध में कहा कि हर देश अपना फ़ैसला ख़ुद करता है परंतु इटली के हथियारों का इस्तेमाल केवल यूक्रेन के अंदर करने की अनुमति है।
इटली के विदेशमंत्री का यह बयान ऐसे समय में सामने आ रहा है कि जब यूक्रेन के विदेशमंत्री दिमित्रो कुलेबा ने गुरूवार को ब्रसल्ज़ में शिकायत की थी कि यूरोपीय देश उनके देश का विलंब से समर्थन कर रहे हैं।