ईरानी सेना के एअर डिफ़ेन्स कमांडर ने कहा है कि हमने अपनी ज़रूरत की समस्त चीज़ों का निर्माण और उसकी डिज़ाइनिंग ख़ुद की है और राडार पर न आने वाले दुश्मन के विमानों को कोसों दूर से भी पता लगा लेता है।
ब्रिगेडियर जनरल अलीरज़ा सबाही फ़र्द ने कहा कि ईरान की एअर डिफ़ेन्स सेना ने विश्व साम्राज्य की वायु चुनौतियों के दृष्टिगत अपनी डिफ़ेन्स शक्ति में वृद्धि की है और दूसरी चुनौतियों से निश्चेत नहीं है।
अमीर सबाही फ़र्द ने कहा कि ईरान की एअर डिफ़ेन्स सेना डिज़ाइनिंग, कंट्रोल करने वाले संसाधनों का निर्माण, राडारों, इलक्ट्रानिक और साइबर जंग के संसाधनों के उत्पादन में आत्म निर्भर हो चुकी है और अपनी ज़रूरत व आवश्यकता की चीज़ों की डिज़ाइनिंग और उनका निर्माण ख़ुद करती है।
इसी प्रकार ईरानी सेना के एअर डिफ़ेन्स कमांडर ने बल देकर कहा कि यह सेना मिसाइल और राडार सहित अपनी आवश्यकताओं की आपूर्ति में किसी भी देश की जानकारी पर निर्भर नहीं है और आधुनिकतम हाइब्रिड सिस्टम के निर्माण में आत्मनिर्भर हो चुका है।