अमरीका के वॉल स्ट्रीट जरनल समाचार पत्र ने वाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से लिखा है कि बाराक ओबामा की सरकार, ईरान के नये राष्ट्रपति से संपर्क करने के प्रयास में है और यह काम कैथरीन एश्टोन द्वारा किया जाएगा।
समाचार पत्र वॉल स्ट्रीट जरनल के अनुसार वाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया है कि बाराक ओबामा की सरकार ईरान के नये राष्ट्रपति से संपर्क साधने और आगामी कुछ सप्ताहों के दौरान ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में वार्ता की इच्छुक है। इस अमरीकी समाचार पत्र के अनुसार हसन रूहानी ने ईरान के चुनाव में विजय के बाद से ही विश्व समुदाय को सकारात्मक संकेत दिये हैं। अमरीकी समाचार पत्र वॉल स्ट्रीट जरनल ने यह रिपोर्ट एसी स्थिति में प्रकाशित की है कि मंगलवार को गुट पांच धन एक के सदस्य देश, ब्रसल्ज़ में एकत्रित होकर ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में वार्ता करने वाले हैं। वॉल स्ट्रीट जरनल ने अपनी रिपोर्ट में वाइट हाउस के एक अधिकारी के हवाले से लिखा है कि वाशिंग्टन की ओर से आवश्यक संपर्क युरोपीय संघ की विदेश मंत्री कैथरीन एश्टोन के सहायता से किया जाएगा। ब्रसल्ज़ वार्ता में अमरीका की ओर से भाग लेने वाले एक अन्य अधिकारी ने भी कहा है कि हम सीधी वार्ता के लिए तैयार हैं और इस के लिए हम विभिन्न मार्गों से प्रयास कर रहे हैं । उसने कहा कि हमें ईरान की ओर से नयी बात की आशा है किंतु अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि ईरान का उत्तर क्या होगा