यमन ने फिर दी अमेरिका को चोट, अत्याधुनिक ड्रोन MQ9 का किया शिकार

Rate this item
(0 votes)
यमन ने फिर दी अमेरिका को चोट, अत्याधुनिक ड्रोन MQ9 का किया शिकार

यमन सेना की हवाई रक्षा इकाई ने एक बार फिर अमेरिका को गहरा सदमा देते हुए ज़ीमार प्रांत के आसमान पर अमेरिका के अत्याधुनिक ड्रोन MQ9 का शिकार किया।

"अल-एलामुल-हरबी" के नाम से पहचाने जाने वाले यमनी सेना के सैन्य सूचना केंद्र ने सोमवार रात इस ड्रोन के विनाश से संबंधित तस्वीरें प्रकाशित कीं।

बता दें कि यमन सेना इस से पहले भी अमेरिका के इस अत्याधुनिक ड्रोन को कम से कम 9 बार शिकार कर चुकी है। 

 

Read 53 times