हिज़्बुल्लाह को नई सरकार में शामिल किया जाएः मीशल औन

Rate this item
(0 votes)

हिज़्बुल्लाह को नई सरकार में शामिल किया जाएः मीशल औन

मीशल औन की हिज़्बुल्लाह के महासचिव सय्यद हसन नसरुल्लाह से भेंट की यादगार तस्वीर (फ़ाइल फ़ोटो)

बैरूतः इर्ना

लेबनान की ईसाइयों की आज़ाद राष्ट्रीय पार्टी के प्रमुख मीशल औन ने लेबनान की नई सरकार में हिज़्बुल्लाह को शामिल किए जाने पर बल दिया

मीशल औन ने सोमवार को लेबनान के नए प्रधान मंत्री तम्माम सलाम द्वारा नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरु किए जाने की ओर संकेत करते हुए कहा कि यदि सरकार में हिज़्बुल्लाह को शामिल न किया गया तो हम भी उसमें शामिल नहीं होंगे क्योंकि हिज़्बुल्लाह लेबनानी समाज के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से में से एक है।

मीशल औन ने लेबनान के विभिन्न संप्रदायों के बीच मेलजोल की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि लेबनान की आज़ाद राष्ट्रीय पार्टी हिज़्बुल्लाह का सदैव समर्थन करेगी।

लेबनान के संसद सभापति नबीह बेर्री ने भी सोमवार को चौदह मार्च धड़े के दृष्टिकोण की आलोचना करते हुए कहा कि जिस गुट ने सरकार के गठन को विलंबित किया है वह हिज़्बुल्लाह या अमल नहीं बल्कि चौदह मार्च धड़ा है जो हिज़्बुल्लाह को अलग करने सहित अव्यवहारिक होने वाली शर्तें लगाकर सरकार के गठन को विलंबित कर रहा है।

इससे पहले लेबनान के राष्ट्रपति मीशल सुलैमान ने भी एक संदेश में देश के भीतरी एवं क्षेत्रीय संकटों की ओर संकेत करते हुए लेबनान के नए प्रधान मंत्री तम्माम सलाम के नेतृत्व में नई सरकार के गठन पर ज़ोर दिया था।

6 अप्रैल को तम्माम सलाम लेबनान की नई सरकार के गठन के लिए चुने गए किन्तु अभी तक वह नई सरकार का गठन नहीं कर पाएं हैं।

22 मार्च 2013 को नजीब मीक़ाती ने अपने मंत्रीमंडल में चुनाव पर निरीक्षण करने वाली समिति के गठन पर सहमति न बनने के कारण लेबनान के प्रधान मंत्री के पद से त्यागपत्र दे दिया था।

Read 1333 times