संयुक्त राष्ट्र में इस्राईल के खिलाफ खड़े हुए 124 देश, भारत ने नहीं किया मतदान

Rate this item
(0 votes)
संयुक्त राष्ट्र में इस्राईल के खिलाफ खड़े हुए 124 देश, भारत ने नहीं किया मतदान

फिलिस्तीन पर इस्राईल के ग़ैर क़ानूनी क़ब्ज़े के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेंबली में हुए मतदान में 124 देशों ने इस्राईल के खिलाफ मतदान किया जबकि इस अवैध राष्ट्र के समर्थन में केवल 13 देश सामने आए जबकि भारत समेत 40 से अधिक देशों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलिस्तीन के क्षेत्र से ज़ायोनी लॉबी के गैरकानूनी कब्जे को खत्म करने को लेकर एक प्रस्ताव रखा गया था, जिस पर वोटिंग हुई। 124 देशों ने इस्राईल के खिलाफ वोटिंग की जबकि 13 देशों ने ज़ायोनी राष्ट्र का समर्थन किया. भारत समेत 43 देशों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। 

 

Read 45 times