सऊदी अरब ने इस्राईल के साथ दोस्ती को हरी झंडी दिखाते हुए कहा है कि अगर इस्राईल हमारी एक शर्त को मान लेता है तो हम इस्राईल से दोस्ती करने के लिए तैयार है।
ग़ज़्ज़ा में इस्राईल की ओर से जारी जनसंहार के बीच सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने इस्राईल और सऊदी दोस्ती को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब एक आजाद फिलिस्तीनी देश के बिना इस्राईल को देश के रूप में मान्यता नहीं देगा।
क्राउन प्रिंस ने कहा कि सऊदी साम्राज्य पूर्वी यरुशलम को अपनी राजधानी बनाकर एक स्वतंत्र फिलिस्तीन देश की स्थापना होने तक अपने प्रयासों को नहीं रोकेगा। उन्होंने कहा कि हम भरोसा दिलाते हैं कि सऊदी अरब इसके बिना इस्राईल के साथ संबंध स्थापित नहीं करेगा।