तबस में खदान में हुई दुखद घटना और इसमें कुछ मज़दूरों की मौत होने पर आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने एक शोक संदेश जारी किया हैं।
तबस में खदान में हुई दुखद घटना और इसमें कुछ मज़दूरों की मौत होने पर आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने एक शोक संदेश जारी किया हैं।
तबस में खदान में हुई दुखद घटना और इसमें कुछ मज़दूरों की मौत होने पर आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने एक शोक संदेश जारी किया हैं।
जिसमें उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताने के साथ ही मज़दूरों को राहत पहुंचाने की प्रक्रिया को जितना मुकमिन हो तेज़ करने पर ज़ोर दिया है।
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता का शोक संदेश इस तरह हैः
बिस्मिल्लाह अर्रहमान अर्रहीम
तबस में कोयले की खदान में हुयी दुखद घटना कि जिसमें कुछ मज़दूरों की मौत हो गयी और कुछ घायल हो गए, इन अज़ीज़ों के घर वालों और इस इलाक़े के अवाम की सेवा में संवेदना पेश करता हूं।
घटना स्थल पर राहत कार्य के लिए सरकारी अधिकारियों की ओर से भेजी गयी टीमों से ताकीद करता हूं कि वे फंसे हुए लोगों को नजात दिलाने के लिए जितना मुमकिन हो अपनी कोशिश बढ़ाएं और इस मुसीबत के आयामों को कम करने के लिए हर ज़रूरी क़दम उठाएं। घायलों की स्थिति पर भी पूरी तरह ध्यान दिया जाए।
सैयद अली ख़ामेनेई
22/09/2024