वक़्फ़ बिल को लेकर मचे हंगामे के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस बिल के पास होने से पहले ही बोर्ड को तगड़ा झटका देते हुए 96 बीघा ज़मीन पर क़ब्ज़ा कर लिया है।
वक्फ बोर्ड की जमीन को लेकर पूरे देश में बहस चल रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। देशभर में वक्फ को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इन सब के बीच उत्तर प्रदेश सरकार वक्फ बोर्ड की जमीन पर नजरे टेढ़ी किये हुए है। कौशाम्बी कलेक्ट्रेट ने वक्फ बोर्ड के जमीन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एडीएम न्यायिक कोर्ट से वक्फ बोर्ड की जमीन का पूरा ब्योरा मांगा है।
कौशाम्बी के कड़ा धाम में 96 बीघा जमीन का मामला 1950 से कोर्ट में चल रहा था, लेकिन इसका समाधान नहीं हो रहा था। इसी दौरान एक साल तक दोनों पक्ष के बीच बहस हुई और वक्फ बोर्ड से 96 बीघा जमीन वापस ले ली गई। यह जमीन सरकार के कब्जे में चली गयी है।