स्टॉकहोम में ईरान के दूतावास ने एक बयान जारी करके ईरान के ख़िलाफ स्वीडिश नागरिकों को मैसेज भेजने और पवित्र क़ुरआन को जलाने का बदला लेने के लिए उनको उकसाने के आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है।
स्वीडिश एटार्नी जनरल के कार्यालय ने दावा किया है कि 2023 में, ईरान की ख़ुफ़िया एजेन्सी ने एक एसएमएस ऑपरेटर को हैक करके जनता को पवित्र क़ुरआन जलाने वालों से बदला लेने के लिए भड़काने की कोशिश की थी।
स्टॉकहोम में इस्लामी गणतंत्र ईरान के दूतावास ने एक बयान में इस निराधार आरोप को खारिज करते हुए एलान किया है कि: इन चीज़ों को पेश करना और मीडिया में इनको जारी करना, दोनों देशों के बीच संबंधों के माहौल को ज़हरीला बनाकर प्रभावित कर सकता है।
स्टॉकहोम में ईरान के दूतावास ने स्वीडिश सरकार की आफ़िशल बॉडीज़ से ईरान के ख़िलाफ इन ग़ैर-दस्तावेज सामग्रियों को रोकने और स्वीडिश न्यायिक प्रणाली के सही फ़ैसलों द्वारा इस मामले पर मुक़द्दमा चलाने की अनुमति न देने की अपील की है।