मुहम्मद मुर्सी के समर्थकों ने मिस्र से अमरीकी राजदूत के निष्कासन की मांग की है। मुर्सी के हज़ारों समर्थकों ने रविवार को क़ाहिरा में विरोध प्रदर्शन करते हुए मुहम्मद मुर्सी के राष्ट्रपति पद से अपदस्त होने में अमरीका की भूमिका की भर्त्सना की और मिस्र से अमरीकी राजूदत के निष्कासन की मांग की। इन प्रदर्शनकारियों ने इसी प्रकार मुर्सी को पुनः राष्ट्रपति पद पर लाए जाने की भी मांग की है। मुर्सी समर्थकों ने इसी प्रकार मिस्र के अलमंसूरा नगर में महिला प्रदर्शनकारियों पर आक्रमण की कड़े शब्दों में निंदा की। उधर मुर्सी समर्थक महिलाओं के एक दल ने भी प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर आक्रमण के विरोध में रक्षामंत्रलय की ओर मार्च किया।