आयतुल्ला सैयद अली सिस्तानी का शोक संदेश

Rate this item
(0 votes)
आयतुल्ला सैयद अली सिस्तानी का शोक संदेश

आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली सिस्तानी ने हिज़बुल्लाह लेबनान के महासचिव सैयद हसन नसरुल्लाह की महान शहादत पर गहरा दु:ख और शोक व्यक्त करते हुए एक शोक संदेश जारी किया है।

शिया मरजय इकराम हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली सिस्तानी ने सैयद हसन नसरुल्लाह के शहादत पर शोक संदेश जारी किया है।

शोक संदेश कुछ इस प्रकार है:

इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलाही राजी'उन

बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम

بسم اللہ الرحمن الرحیم

مِنَ الْمُؤْمِنِينَ رِجَالٌ صَدَقُوا مَا عَاهَدُوا اللَّهَ عَلَيْهِ فَمِنْهُمْ مَنْ قَضَى نَحْبَهُ وَمِنْهُمْ مَنْ يَنْتَظِرُ وَمَا بَدَّلُوا تَبْدِيلًا

बेहद दु:ख और अफसोस के साथ हमें हिज़्बुल्लाह लेबनान के महासचिव हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन सैयद हसन नसरुल्लाह और उनके कई साथी की शहादत की खबर मिली है। यर महान शहीद बेरूत के दक्षिणी इलाके में किए गए इस्राइली घातक हमले में दर्जनों मासूम नागरिकों के साथ शहीद हो गए।

यह महान शहीद हाल के दशकों में एक ऐसे बेमिसाल नेता थे जिन्होंने लेबनान की आज़ादी के लिए इस्राइली कब्ज़े के खिलाफ महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इसी तरह उन्होंने इराक़ी जनता को दाइश (ISIS) के आतंकवादियों के चंगुल से आज़ादी दिलाने के लिए अपनी पूरी ताकत से समर्थन किया और हमेशा ही निर्दोष फ़िलस्तीनियों की मदद के लिए एक शानदार रुख अपनाया,उन्होंने अपनी अमूल्य ज़िन्दगी इस पवित्र राह में कुर्बान कर दी।

हम इस महान मुसीबत और अपूरणीय क्षति पर लेबनानी जनता और अन्य पीड़ित कौमों को सांत्वना प्रकट करते हैं।

 

हम अल्लाह ताआला से दुआ करते हैं कि वह इस महान शहीद को अपनी विशाल दया और खुशी में सम्मिलित करे। और अल्लाह ताला से दुआ करते हैं कि शाहिद के परिवार वालों को सब्र आता करें

 

24 रबीउल-अव्वल 1446 हिजरी / 28 सितंबर 2024

दफ़्तर आयतुल्लाह सीस्तानी, नजफ अशरफ

Read 1 times