मीडिल ईस्ट में क़त्लेआम मचा रहे इस्राईल के खिलाफ ईरान की जवाबी कार्रवाई के बाद इलाके में तनाव गहराने की आशंका है। ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल से हमले के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव और बढ़ गया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने भारतीय नागरिकों को हवाई यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी की है।
भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि इस क्षेत्र में युद्ध की स्थिति पर सरकार की तरफ से पूरी निगरानी रखी जा रही है। केंद्र सरकार ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि भारतीय नागरिकों को आगाह किया जाता है कि वे बिना बहुत जरूरी ईरान की यात्रा ना करें। सरकार ने ये भी कहा है कि जो भारतीय फिलहाल ईरान में रह रहे हैं उनको सलाह दी जाती है कि वे तेहरान में भारतीय दूतावास से संपर्क बनाए रखें।