ईरान की सरकारी प्रसारण संस्था आईआरआईबी के विदेशी सेवा विभाग के प्रमुख डाक्टर मोहम्मद सरअफ़राज़ ने कहा है कि ईरान, अमरीका तथा यूरोपीय देशों की ओर से ईरानी मीडिया पर हो रहे हमलों के जवाब में क़ानूनी कार्यवाही करेगा।
डाक्टर सरअफ़राज़ ने अमरीकी प्रतिनिधि सभा की ओर से ईरानी मीडिया पर लगाए गए नए प्रतिबंधों तथा ठीक इसी समय इस्राईल के लिए भारी सामरिक सहायता की स्वीकृति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यवाहियों से पश्चिमी सरकारों का वास्तविक चेहरा सामने आ जाता है। उन्होंने कहा कि यह सरकारें ईरानी मीडिया की आवाज़ को दबा देना चाहती हैं।
ज्ञात रहे कि स्पेन की सैटेलाइट प्रोवाइडर कंपनी हिसपनसैट ने ईरान के प्रेस टीवी तथा हिसपन टीवी के प्रसारण को शुक्रवार से रोक दिया है।
डाक्टर सरअफ़राज़ ने कहा कि एक ओर ईरानी मीडिया पर प्रतिबंध लगाना और दूसरी ओर इस्राईल के मीज़ाइल सिस्टम को लाखों डालर की रक़म उपलब्ध कराना यह दर्शाता हे कि मीडिया की स्वतंत्रता पर प्रहार तथा ज़ायोनी शासन के लिए सामरिक सहायता दोनों वाशिंग्टन के लिए विशेष महत्व रखते हैं।