ईरान के विदेश मंत्री अब्बास इराक़ची मध्यपूर्व में गहराते तनाव के बीच सऊदी अरब की यात्रा पर जाएंगे। प्राप्त जजनकारी के अनुसार साल भर से फिलिस्तीन और लेबनान समेत आस पास के मुस्लिम देशों में अवैध राष्ट्र इस्राईल के बढ़ते जनसंहार और अपराधों को रोकने के लिए प्रभावी उपाए तलाशने के क्रम में ईरान के विदेश मंत्री की सऊदी यात्रा को अहम् माना जा रहा है।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मामलों के मंत्री सय्यद अब्बास इराक़ची ने कहा कि सऊदी अरब और क्षेत्र के कुछ देशों की मेरी यात्रा आज दोपहर से शुरू होगी।
उन्होंने कहा कि इन यात्राओं का उद्देश्य क्षेत्र के विकास के बारे में परामर्श करना और लेबनान और ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनी शासन के अपराधों को रोकने का प्रयास करना है।