ज़ायोनी सेना ने शरणार्थी फिलिस्तीनियों के तंबुओं में आग लगाई, कई की मौत

Rate this item
(0 votes)
ज़ायोनी सेना ने शरणार्थी फिलिस्तीनियों के तंबुओं में आग लगाई, कई की मौत

ग़ज़्ज़ा पट्टी शहर के रक्षा बलों ने ज़ायोनी सेना की दरिंदगी की खबर देते हुए कहा है कि ग़ज़्ज़ा पट्टी के दक्षिण में फिलिस्तीनी शरणार्थियों के तंबुओं पर ज़ायोनी शासन के हमलों में कम से कम तीन शहीद हो गए और कई घायल हो गए।

ज़ायोनी शासन के तोपखाने ने ग़ज़्ज़ा पट्टी के दक्षिण में स्थित खान यूनुस के पूर्व में फ़िलिस्तीनी घरों को भी लगातार निशाना बनाया।

अतिक्रमणकारी ज़ायोनी सेना ने रफ़ह शहर के उत्तर में स्थित खरबा अल-अदस क्षेत्र में एक मस्जिद को निशाना बनाया, जिसके परिणाम स्वरूप कई फ़िलिस्तीनी घायल हो गए।

इसी संबंध में अल जज़ीरा के संवाददाता ने बताया कि ज़ायोनी बलों ने ग़ज़्ज़ा पट्टी के उत्तर में अत-तवाम क्षेत्र में कई फ़िलिस्तीनी घरों पूरी तरह नष्ट कर दिया है।

Read 48 times