ईरान के विदेश मंत्री क़तर पहुंचे, प्रधानमंत्री से की मुलाक़ात

Rate this item
(0 votes)
ईरान के विदेश मंत्री क़तर पहुंचे, प्रधानमंत्री से की मुलाक़ात

लेबनान और सीरिया की यात्रा के बाद सऊदी अरब में बिन सलमान और सऊदी विदेश मंत्री के साथ मुलाक़ात के बाद ईरान के विदेश मंत्री अब्बास इराक़ची क़तर पहुँच चुके हैं जहाँ उन्होंने क़तर के प्रधानमंत्री से मध्य पूर्व के मामलों विशेष कर इस्राईल के अत्याचारों और इस्लामी देशों पर बर्बर हमलो और अतिक्रमण के बारे में चर्चा की। 

इराक़ची ने बिन सलमान से अपनी मुलाक़ात के बारे में कहा कि द्विपक्षीय संबंधों के विकास और क्षेत्र में के ताज़ा घटनाक्रम  पर ध्यान केंद्रित करते हुए उपयोगी और रचनात्मक चर्चा हुई।

ग़ज़्ज़ा में नरसंहार और लेबनान के खिलाफ सैन्य आक्रमण, विस्थापितों को त्वरित राहत और सहायता सहित ज़ायोनी शासन के युद्ध अपराधों को तुरंत रोकने के लिए आपसी सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया गया।

 

 

 

Read 13 times