तुर्की इस्राईल को तेल आपूर्ति करने वाले देशों में पहले नंबर पर

Rate this item
(0 votes)
तुर्की इस्राईल को तेल आपूर्ति करने वाले देशों में पहले नंबर पर

लाखों फिलिस्तीनियों को क़त्ल करने वाला इस्राईल ग्रेटर इस्राईल के अंतर्गत तुर्की, सीरिया, फिलिस्तीन, जॉर्डन, सऊदी अरब और इराक के एक बड़े भूभाग पर क़ब्ज़े की योजना बनाए हुए है और इस बात को एक बार फिर ज़ायोनी वित्त मंत्री  बेज़ेल स्मोट्रिच ने इस ज़ायोनी साज़िश को एक बार फिर खुल कर स्वीकार किया है।

ग़ौर तालाब बात है की इस्लामी दुनिया को नष्ट करने की साज़िश में लगे इस्राईल की ज़रूरतों को खुद तुर्की, आज़रबैजान, सऊदी और जॉर्डन जैसे देश ही पूरा भी कर रहे हैं। इस्राईल की ज़रूरत का 25 फीसद तेल अकेले तुर्की के रास्ते से इस्राईल पहुँचता है। आज़रबैजान और क़ज़ाक़िस्तान से तुर्की के रास्ते इस्राईल को 25% तेल पहुँचता है।

अंसारुल्लाह यमन के कारन इस्राईल के लिए लाल सागर का मार्ग बंद हुआ तो सऊदी अरब, जॉर्डन और संयुक्त अरब अमीरात जहाँ ज़मीनी कॉरिडोर के रास्ते इस्राईल को ज़रूरत का सभी सामान पहुंचा रहे हैं वहीँ तुर्की हवाई मार्ग से इस्राईल को हर तरह की रसद पहुंचा रहा है।

 

 

Read 6 times