हिज़्बुल्लाह का पलटवार, हैफा में मिसाइल वर्षा के बाद ज़ायोनी सैनिकों का शिकार

Rate this item
(0 votes)
हिज़्बुल्लाह का पलटवार, हैफा में मिसाइल वर्षा के बाद ज़ायोनी सैनिकों का शिकार

हिज़्बुल्लाह ने हैफा में ज़ायोनी सेना की हथियार फैक्ट्री को सफल मिसाइल हमलों का निशाना बनाने के बाद ज़ायोनी सेना को भी अपने जाल में उलझा कर गंभीर चोट दी है।

अल-मयादीन के संवाददाता ने बताया कि प्रतिरोधी बलों ने ज़ायोनी सेना के एक बख्तरबंद वाहन को नष्ट कर दिया और कई सैनिकों को मार डाला।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ज़ायोनी सेनाओं ने लेबनान में कुछ प्रगति की और कुछ देरी के बाद ही वह अल-जहिरा के निकट प्रतिरोधी जवानों के जाल में फंस गये, जिसके परिणामस्वरूप कई ज़ायोनी आतंकी मारे गये।

अल-मायादीन के रिपोर्टर ने आगे कहा कि इस दौरान, हिजबुल्लाह ने मक़बूज़ा फिलिस्तीन में कई क्षेत्रों पर मिसाइल हमले भी किये।

इस्लामिक रेसिस्टेंस के एक बयान में कहा गया है कि ये मिसाइलें ग़ज़्ज़ा और लेबनान के लोगों की रक्षा के लिए बेलिडा में ज़ायोनी सेना के मुख्य केंद्र पर दागी गई हैं। इसके अलावा, तबरिया भी हिज़्बुल्लाह के मिसाइल हमलों का एक और लक्ष्य रहा।

 

 

 

Read 79 times