बहराइच के बाद एक बार फिर मुस्लिम समुदाय को टारगेट करते हुए आपत्तिजनक नारे लगाए गए तथा मस्जिद के सामने जमकर अपमानजनक हरकतें की गई।
बहराइच का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बाराबंकी में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान एक बार फिर मुस्लिम समाज को निशाना बनाने की योजना के अंतर्गत मस्जिद के पास डीजे पर आपत्तिजनक गाने बजाए गए।
जुलूस में शामिल असामाजिक तत्वों ने मस्जिद के अंदर जूते-चप्पल और रंग फेंका। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि बाकी लोगों की तलाश जारी है।
पुलिस को मिली तहरीर के मुताबिक़ उन्मादी लोगों ने मस्जिद के सामने डीजे पर आपत्तिजनक गाने बजाए। साथ ही हिंदू पक्ष के लोगों ने मस्जिद पर जूते चप्पल और रंग भी फेंका। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।