मिस्र के अलअज़हर विश्वविद्यालय के प्रमुख ने हर प्रकार की हिंसा या हिंसा भड़काने जैसी कार्यवाहियों का विरोध किया है और कहा है कि मिस्र के वर्तमान संकट का एकमात्र समाधान वार्ता है।
शैख़ अहमद तय्यब ने आज एक बयान में कहा कि सरकार शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के समर्थन की ज़िम्मेदार है और सरकार और समस्त राजनैतिक पक्षों की यह ज़िम्मेदारी है कि वह क़ीमत पर हिंसा की रोकथाम करें और वार्ता की वर्तमान संकट से निकलने का एकमात्र मार्ग है।
शैख़ुल अज़हर के बयान में आया है कि अलअज़हर विश्वविद्यालय, प्रदर्शनों के शांतिपूर्ण होने की स्ति में जनता से इन प्रदर्शनों में भाग लेने के अधिकार पर बल देता है और सरकार को भी इस अधिकार का समर्थन करना चाहिए। शैख़ अहमद तय्यब ने कहा कि सब को चाहिए कि वार्ता को स्वीकार करें क्योंकि इतिहास हर उस व्यक्ति पर जो देश या राष्ट्र से शत्रुता करे, दया नहीं करता।