ज़ायोनी शासन का विनाश क्षेत्रीय राष्ट्रों के हित

Rate this item
(0 votes)

ज़ायोनी शासन का विनाश क्षेत्रीय राष्ट्रों के हितलेबनान के हिज़्बुल्लाह आंदोलन के महासचिव ने, ज़ायोनी शासन के विनाश को क्षेत्रीय राष्ट्रों के हित में बताया।

सैयद हसन नसरुल्लाह ने शुक्रवार की शाम बैरूत में विश्व कुद्स दिवस के अवसर पर अपने भाषण में बल दिया कि इस्राईल का विनाश केवल फिलिस्तीनियों ही नहीं बल्कि अरब जगत और लेबनान के हित में है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय राष्ट्रों को फिलिस्तीन का समर्थन करना चाहिए । सैयद हसन नसरुल्लाह ने इस बात की ओर संकेत करते हुए कि विश्व और क्षेत्र में कुछ लोगों की इच्छा है कि फिलिस्तीन के विषय को भुला दिया जाए, स्पष्ट किया कि क्षेत्र की प्राथमिकता ज़ायोनी शत्रु से मुकाबला होना चाहिए और जो व्यक्ति या गुट इस्राईल के विरुद्ध संघर्ष करता है वह वास्तव में आत्मसम्मान व अपनी प्रतिष्ठा के लिए संघर्ष करता है।

लेबनान के हिज़्बुल्लाह आंदोलन के महासचिव ने कुछ अरब सरकारों द्वारा ईरान से डराने की प्रक्रिया की ओर संकेत करते हुए कहा कि यदि यह अरब सरकारे अपना बजट, ईरान से डराने के बजाए फिलिस्तीन की मुक्ति के खर्च करती तो फिलिस्तनी इस्राईल से स्वतंत्र हो जाता। उन्होंने कहा कि महाशक्तियां क्षेत्र में विभाजन चाहे रही हैं जो इस्राईल और अमरीका के हित में है। उन्होंने क्षेत्र में तबाही और नरसंहार पर खेद प्रकट करते हुए कहा कि जो भी तकफीरी गुटों और आंतकवादियों का समर्थन करता है वही क्षेत्र के विनाश का ज़िम्मेदार है।

सैयद हसन नसरुल्लाह ने इसी प्रकार ट्यूनेशिया, सीरिया, मिस्र और लेबनान के राष्ट्रों से अपील की कि वे अपने मतभेदों को वार्ता द्वारा सुलझाएं।

Read 1311 times