बश्शार असद के नाम जॉर्डन नरेश का संदेश लेकर दमिश्क़ पहुंचे सफादी

Rate this item
(0 votes)
बश्शार असद के नाम जॉर्डन नरेश का संदेश लेकर दमिश्क़ पहुंचे सफादी

जॉर्डन के विदेश मंत्री ऐमन सफ़दी दमिश्क़ की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे हुए हैं। दमिश्क की आधिकारिक यात्रा के दौरान, जॉर्डन के विदेश मंत्री ने सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद से मुलाकात की और उन्हें किंग अब्दुल्लाह द्वितीय का संदेश दिया।

इस रिपोर्ट के मुताबिक सफादी ने दमिश्क में सीरियाई राष्ट्रपति से द्विपक्षीय मुद्दों और क्षेत्र के हालात पर बातचीत की। इस मुलाक़ात में जॉर्डन के विदेश मंत्री ने बश्शार असद को किंग अब्दुल्लाह द्वितीय का संदेश दिया।

12 वर्षों के बाद जॉर्डन के विदेश विभाग के प्रमुख की सीरिया की यह पहली यात्रा है। 2011 में सीरिया संकट के समय जॉर्डन उन देशों में शामिल था जिसने सीरिया से संबंध ख़त्म करते हुए ज़ायोनी-अमेरिकी और साम्राज्यवाद प्रायोजित आतंकी गुटों की खुल कर सहायता की थी।

Read 25 times