वक्फ बोर्ड बिल पर कॉन्फ्रेंस कर साजिश का पर्दाफाश करेगी जमीयत

Rate this item
(0 votes)
वक्फ बोर्ड बिल पर कॉन्फ्रेंस कर साजिश का पर्दाफाश करेगी जमीयत

वक़्फ़ बिल को लेकर देश में जारी विवाद के बीच जमीयत उलेमा-ए-हिंद के चीफ मौलाना अरशद मदनी ने कहा है कि वक़्फ़ बिल की आड़ में देश में फैली वक़्फ़ की बहुमूल्य संपत्ति को हड़पने की साज़िश रची जा रही है।

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के चीफ मौलाना अरशद मदनी ने रविवार को दावा किया कि वक्फ अमेंडमेंट बिल के जरिए वक्फ संपत्तियों को हड़पने की साजिश की जा रही है इसका पर्दाफाश करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के खतरों से निपटने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए, इस पर गहन चर्चा के लिए अगले महीने एक कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी।

जमीयत की तरफ से जारी एक बयान में मौलाना मदनी ने कहा कि जमीयत ने 1923 से 2013 तक वक्फ प्रपर्टीज की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं और "हम उस प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहे हैं।  मौलाना मदनी ने कहा कि इंसानियत के बुनियाद पर समानता और हमदर्दी की भावना को बढ़ावा देने, लोकतंत्र को बचाए रखने और देश के संविधान की रक्षा के लिए तीन नवंबर 2024 को दिल्ली में जमीयत उलेमा-ए-हिंद (एएम ग्रुप) की एक कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी।

Read 4 times