शाही ईदगाह और श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका देते हुए मुस्लिम पक्ष द्वारा सभी 15 वाद को अलग अलग सुने जाने की मांग को खारिज कर दिया है। अब सभी 15 वाद को हाईकोर्ट एक साथ सुनवाई करेगा।
मुस्लिम पक्ष की तरफ से मथुरा कोर्ट में दाखिल 15 याचिकाओं की अलग-अलग सुनवाई की मांग की थी। हिंदू पक्ष की तरफ से कहा गया था कि सभी मामलों की एक साथ सुनवाई की जा सकती है। उन्होंने कहा कि कोर्ट को दो या फिर इससे ज्यादा मामलों को एक साथ सुनने का हक है।