दुनिया भर में क़ुद्स दिवस मनाने की तैयारियां ज़ोरों पर

Rate this item
(0 votes)

दुनिया भर में क़ुद्स दिवस मनाने की तैयारियां ज़ोरों पर

अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी (अबना) की रिपोर्ट के अनुसार अलविदा जुमा और विश्व क़ुद्स दिवस आने के साथ ही दुनिया भर में विश्व क़ुद्स दिवस की तैयारियां ज़ोरों पर पहुँच गईं हैं और इस बार भी दुनिया भर के मुसलमान 2 अगस्त को अपने फ़िलिस्तीनी भाईयों के साथ अपनी एकता दिखाने के लिये मैदान में आएंगे।

अलविदा जुमा और विश्व क़ुद्स दिवस पूरी श्रद्धा से मनाने के लिये हिंदुस्तान, पाकिस्तान और दूसरे देशों में सभाओं और सेमिनारों का सिसिला भी शुरू हो चुका है। इसी सिलसिले में कल फ़िलिस्तीन फ़ाउंडेशन पाकिस्तान बलूचिस्तान द्वारा कोएटा प्रेस क्लब में अन्तर्राष्ट्रीय एकता फ़िलिस्तीन कांफ़्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें जनता नेशनल पार्टी के केन्द्रीय उपाध्यक्ष कमाण्डर ख़ुदाए दाद, जमीअते अहले हदीस के केन्द्रीय लीडर क़ाज़ी अब्दुल क़दीर और जमाते इस्लामी के उपाध्यक्ष अमानुल्लाह शाद ज़ई, मजलिसे वहदते मुस्लेमीन के मौलाना मक़सूद अली डोमकी समेत विभिन्न लोगों नें भाग लिया।

फ़िलिस्तीन कांफ़्रेंस को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं का कहना था कि इमाम ख़ुमैनी रह. नें रमज़ानुल मुबारक के आख़िरी जुमे को क़ुद्स दिवस घोषित कर के मुसलमानों को झकझोर के रख दिया है।

वक्ताओं का यह भी कहना था कि पाकिस्तान भर में होने वाली आतंकवादी गतिविधियों में अमरीका और इस्राईल प्रत्यक्ष रूप से शामिल हैं और मुख्य रूप से बलूचिस्तान कोएटा शहर में मासूम लोगों की हत्याओं की कड़ियां और ताने बाने तिला अबीब और वाशिंगटन से जा मिलते हैं। इन लोगों नें सरकार से मांग की कि पूरे देश में अलविदा जुमे के दिन विश्व क़ुद्स दिवस मनाये जाने के एलान किया जाए और क़ुद्स दिवस के जुलूसों को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।

Read 1286 times