लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह के महासचिव ने कहा है कि अतिक्रमणकारी इस्राईल के विरुद्ध प्रतिरोध जारी रहेगा। सैयद हसन नसरुल्लाह ने दो अगस्त को विश्व क़ुद्स दिवस के अवसर पर लेबनान की राजधानी बैरूत में अपने भाषण में कहा कि क्षेत्रीय राष्ट्र अंत में जायोनी शासन के षडयंत्रों को विफल करके रहेंगे और जो व्यक्ति, गुट एवं राष्ट्र जायोनी शासन के मुकाबले में प्रतिरोध करेगा वास्तव में उसने मुसलमानों की प्रतिष्ठा की रक्षा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जायोनी शासन के अपराध व अतिग्रहण जारी हैं इसलिए इस शासन का अंत न केवल फिलिस्तीन के हित में है बल्कि पूरे क्षेत्र, इस्लामी जगत और लेबनान के राष्ट्रीय हित में है। लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह के महासचिव ने कहा कि इस समय इस्राईल क्षेत्र के समस्त राष्ट्रों एवं उनके स्रोतों के विरुद्ध खतरा है। सैयद हसन नसरुल्लाह ने कहा कि क़ुद्स और फिलिस्तीनी जनता का समर्थन एक मानवीय ज़िम्मेदारी है क्योंकि अतिग्रहण के बाद फिलिस्तीनियों ने बहुत अधिक मानवीय त्रासदियों व अपराधों का सामना किया है। उन्होंने बल देकर कहा कि फिलिस्तीनी जनता का सबसे कम समर्थन यह है कि जायोनी शासन को मान्यता प्रदान न की जाये और क्षेत्रीय राष्ट्रों को चाहिये कि वे फिलिस्तीनी जनता के प्रति अपने समर्थन में और वृद्धि करें।