ग़ज़्ज़ा में शहीदों की संख्या 43061 से पार

Rate this item
(0 votes)
ग़ज़्ज़ा में शहीदों की संख्या 43061 से पार

लेबनान में मुंह की खाने वाली ज़ायोनी सेना जहाँ सीज़फायर के लिए कोशिशें कर रही है वहीँ विश्व समुदाय की निरंतर अपील के बाद भी ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के बर्बर हमले उसी तरह जारी हैं।

ग़ज़्ज़ा पट्टी में फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर पिछले साल 7 अक्टूबर से ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनी सेना के हमलों में शहीदों और घायलों के नवीनतम आंकड़ें जारी किये हैं।

 फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के अनुसार, पिछले साल 7 अक्टूबर से ग़ज़्ज़ा पर अतिक्रमणकारी ज़ायोनी सेना के हमलों के परिणामस्वरूप, 43 हजार 61 लोग शहीद हो चुके हैं।

साथ ही, इस फ़िलिस्तीनी चिकित्सा संस्थान ने कहा कि इस क्षेत्र में जनसंहार की शुरुआत के बाद से ज़ायोनी सेना के हमलों से घायलों की कुल संख्या 101,223 लोगों तक पहुँच गई है।

 

     

 

Read 52 times