नेतन्याहू को ड्रोन हमलों का डर,संसद भवन में बैठक करने से इंकार

Rate this item
(0 votes)
नेतन्याहू को ड्रोन हमलों का डर,संसद भवन में बैठक करने से इंकार

मीडिल ईस्ट के कसाई के नाम से कुख्यात नेतन्याहू की हठ फिलिस्तीन और लेबनान में लगभग 50 हज़ार लोगों की जान ले चुकी है जबकि लाखों लोग अपाहिज और बेघर हो चुके हैं।

ऐसे में हिज़्बुल्लाह ने जवाबी पलटवार तेज़ किया तो नेतन्याहू को अपनी जान का डर सताने लगा है।

ज़ायोनी रेडियो और टेलीविज़न विभाग ने खबर देते हुए कहा कि प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने नेसेट बैठक में पूछा: यदि अभी कोई ड्रोन यहां आता है, तो हमें कहां जाना चाहिए? हम यह बैठक कहीं और क्यों नहीं करते? मुझे ड्रोन से डर लगता है।  ज़ायोनी नेता ने कहा कि हालाँकि हमारे पास मिसाइलों का पता लगाने और उन्हें रोकने के लिए अच्छे सिस्टम हैं।

 मुझे समझ नहीं आता कि नेसेट सत्र अपने स्थायी स्थान पर ही क्यों आयोजित हो रहा है, किसी अन्य स्थान पर क्यों नहीं?

बता दें कि पिछले हफ़्ते ज़ायोनी सेना रेडियो ने शबाक के एक सूत्र के हवाले से कहा था कि कैसरिया में नेतन्याहू के घर पर हिज़्बुल्लाह ड्रोन हमले के बाद वरिष्ठ नेताओं और अधिकारीयों के लिए सुरक्षा उपाय तेज़ कर दिए गए हैं।

रिपोर्टों के अनुसार, शबाक ने नेतन्याहू के परिवार की सुरक्षा के लिए भारी रकम खर्च की है, जिसकी ज़ायोनी शासन के हलकों में आलोचना हो रही है ।

 

 

Read 25 times