अवैध राष्ट्र इस्राईल के बर्बर हमलों और ज़ायोनी सेना के जनसंहार का सामना कर रहे फिलिस्तीन की हालत बहुत दयनीय है। फिलिस्तीन इन दिनों अतिक्रमणकारी ज़ायोनी सेना के हमलों से बेहाल है। ऐसे में भारत ने फिलिस्तीन के लिए मदद भेजी है।
भारत ने फिलिस्तीन के लिए 30 टन मदद का जो सामान भेजा है उसमे ज्यादातर मेडिकल का सामान है। हाल ही में भारत ने वादा किया था कि वह फिलिस्तीन के लोगों की मदद करता रहेगा। ताजा मदद उसी कड़ी का हिस्सा है।
भारत की तरफ से भेजी जा रही मदद की इस खेप में कई तरह की दवाइयां शामिल हैं। भारत का फिलिस्तीनी समर्थन का एक लंबा इतिहास रहा है। भारत ने फिलिस्तीन संकट के समाधान के लिए हमेशा ही दो-राज्य समाधान की बात की है।