दुनिया में 23 साल से कम उम्र की प्रतियोगिता में ईरान की फ़्रीस्टाईल कुश्ती चैंपियन

Rate this item
(0 votes)
दुनिया में 23 साल से कम उम्र की प्रतियोगिता में ईरान की फ़्रीस्टाईल कुश्ती चैंपियन

ईरान में 23 साल से कम उम्र की कुश्ती की नेश्नल टीम ने विभिन्न प्रकार के सात पदकों के साथ अलबानिया में होने वाली प्रतियोगिता में चैंपियन का ख़िताब जीत लिया है।

अलबानिया की राजधानी तिराना में 23 साल से कम उम्र के जवानों की जो फ्री स्टाईल कुश्ती की प्रतियोगिता हुई थी उसमें ईरान की फ़्री स्टाईल कुश्ती की नेश्नल टीम ने तीन स्वर्ण पदक और एक रजत और तीन कांस्य पदक प्राप्त किया। इस प्रकार वह प्रथम स्थान पर रही।

मेहदी यूसुफ़ी ने 79 किलोग्राम, अमीर हुसैन फ़ीरोज़पूर ने 92 किलोग्राम, अमीर रज़ा मासूमी ने 125 किलोग्राम की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल जबकि मेहदी हाजीलूयान ने 97 किलोग्राम के मुक़ाबले में रजत पदक हासिल किया और अली मोमिनी 57 किलोग्राम, इब्राहीम ख़्वारी ने 61 किलोग्राम और अब्बास इब्राहीमज़ादे ने 70 किलोग्राम के मुक़ाबले में कांस्य पदक प्राप्त किया।

इस प्रकार इस मुक़ाबले में ईरान की फ्री स्टाईल की नेश्नल टीम पहले स्थान पर रही जबकि आज़रबाइजान गणराज्य की टीम दूसरे और जापान की टीम तीसरे स्थान पर रही।

Read 42 times