भारत, बांग्‍लादेश, म्‍यांमार को तोड़ कर ईसाई देश बनाना चाहता है अमेरिका ?

Rate this item
(0 votes)
भारत, बांग्‍लादेश, म्‍यांमार को तोड़ कर ईसाई देश बनाना चाहता है अमेरिका ?

बांग्लादेश में तख्तापलट और मणिपुर के संघर्ष के बीच अब मिजोरम के मुख्यमंत्री के बयान के बाद अमेरिका की कुख्यात ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए को लेकर एक बार चर्चा का बाजार गर्म है। क्या अमेरिका की खुफिया एजेंसियां भारत, बांग्लादेश और म्यांमार के कुछ हिस्सों को अलग करके एक अलग ईसाई देश बनाने की योजना पर काम कर रही है

इस संबंध में मिजोरम के  मुख्यमंत्री के बयान ने दुनिया भर में फिर से हलचल मचा दी है। मिजोरम के सीएम के भाषण के बाद अलगाववादी एजेंडे को लेकर चिताएं बढ़ गई हैं। अमेरिका में दिए अपने भाषण में मुख्यमंत्री ने भारत के साथ-साथ बांग्लादेश और म्यांमार का भी जिक्र किया। उन्होंने चिन-कुकी-जो की एकजुटता और एक देश का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि चिन-कुकी-जो समुदाय को लेकर कहा कि हम सब एक है. हमे बंटने का जोखिम नहीं ले सकते। हमे तीन देशों में अन्यायपूर्ण बांटा गया है।

 इस संबंध में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी दावा किया था कि एक अमेरिकी अधिकारी ने भारत, बांग्लादेश और म्यांमार के कुछ क्षेत्रों को मिलाकर एक नया ईसाई देश बनाने की योजना के बारे में बात की थी।

Read 21 times