हिंदुस्तान के प्रख्यात धार्मिक विद्वान हुज्जतुल इस्लाम मौलाना मुमताज़ अली का अचानक हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया।
मौलाना एक मशहूर और दर्दमंद दिल रखने वाले विद्वान् थे। आप एक मुबल्लिग़, क़ौम के हमदर्द, सदा जीवन यापन करने वाले और निहायत मिलनसार इंसान थे। आप का निधन हिंदुस्तानी समाज विशेषकर शिया समुदाय के लिए बहुत बड़ा नुकसान है।
मौलाना जहाँ उच्चकोटि के विद्वान् थे वहीँ आपका रहना सहना बहुत सादा था और आम लोगों से घुलने मिलने और उनके दर्द को बाँटने की आदत ने आपको लोगों का चाहता बना दिया था। आपने हमेशा छात्रों का हौसला बढ़ाया और उनसे खास मोहब्बत से पेश आते थे। आप हिंदुस्तान के बड़े शिक्षण संस्थान तंज़ीमुल मकातिब के उप प्रमुख तथा दिल्ली में स्थित इमामिया हाल के इमामे जुमा थे.