विज्ञान के क्षेत्र का विकास आर्थिक व राजनैतिक उन्नति की भूमिका

Rate this item
(0 votes)

विज्ञान के क्षेत्र का विकास आर्थिक व राजनैतिक उन्नति की भूमिका

इस्लामी क्रान्ति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनई ने कहा है कि ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र का विकास आर्थिक व राजनैतिक उन्नति की भूमि समतल करता है।

इस्लामी क्रान्ति के वरिष्ठ नेता ने विश्वविद्यालयों के सैकड़ों शिक्षकों से मुलाक़ात में कहा कि इस प्रकार की मुलाक़ात एक सांकेतिक क़दम है जिसका उद्देश्य शिक्षक और विश्वविद्यालयों के महत्व को चिन्हित करता है जबकि इन मुलाक़ातों में विश्वविद्यालयों के शिक्षकों की बातें सुनने और विश्वविद्यालयों से जुड़े मामलों से अवगत होने का अवसर मिलता है। इस्लामी क्रान्ति के वरिष्ठ नेता ने कहा कि १२ वर्ष पूर्व देश में ज्ञान आंदोलन आरंभ हुआ जिसका का उद्देश्य ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में नई खोज और नई उपलब्धियां अर्जित करना था और यह आंदोलन आज भी निरंतरता से जारी है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने ईरान के इस आंदोलन तथा इसकी उपलब्धियों की बात स्वीकार की है। इस्लामी क्रान्ति के वरिष्ठ नेता ने कहा कि इन संस्थाओं के आंकड़ों के अनुसार ईरान ने इन बारह वर्षों के दौरान विज्ञान के क्षेत्र में 16 गुना अधिक विकास किया है और यदि इसी गति से यह विकास जारी रहा तो आने वाले पांच वर्षों में ईरान विश्व में चौथा स्थान प्राप्त कर लेगा।

Read 1276 times