बैरूत में विस्फोटों के मुख्य संदिग्ध तकफीरी गुट

Rate this item
(0 votes)

बैरूत में विस्फोटों के मुख्य संदिग्ध तकफीरी गुटलेबनान के हिज़्बुल्लाह आंदोलन के महासचिव ने कहा है कि बैरूत विस्फोट में मुख्य संदिग्ध तकफीरी गुट हैं किंतु जांच के मामले में जल्दबाज़ी नहीं की जाएगी।

सैयद हसन नसरुल्लाह ने जूलाई २००६ में इस्राईली युद्ध में हिज़्बुल्लाह की विजय की वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार की शाम अपने एक भाषण में दक्षिणी लेबनान में गुरुवार को होने वाले भीषण विस्फोट के बारे में कहा कि सब से पहला विचार यह है कि इन विस्फोटों के पीछे इस्राईल का हाथ है जो सदैव हिज़्बुल्लाह के साथ युद्ध की दशा में रहता है।

उन्होंने कहा कि दूसरा विचार यह है कि यह विस्फोट लेबनान में इस्राईली एजेन्टों का काम है जबकि तीसरा विचार यह है कि इन धमाकों के पीछे चरमपंथी तकफीरी गुटों का हाथ हो सकता है जिन्होंने सीरिया के संकट के आरंभ के साथ ही हिज़्बुल्लाह के विरुद्ध युद्ध आरंभ कर दिया है। उन्होंने बल दिया कि शत्रु सदैव ही हिज़्बुल्लाह से पराजित होने के बाद आम जनता को निशाना बनाता है।

सैयद हसन नसरुल्लाह ने इस बात पर बल देते हुए कि अब किसी भी इस्राईली सैनिक को लेबनानी सीमा के भीतर क़दम नहीं रखने दिया जाएगा कहा कि लेबनान में इस्राईल की सैर का युग बीत गया है।

Read 1451 times