ईरान के पार्लियामेंट स्पीकर मोहम्मद बाक़िर कालिबाफ ने एक बार फिर सीरिया में तकफ़ीरी आतंकवाद के सर उभारने पर पड़ोसी देशों को ख़बरदार करते हुए कहा है कि वह अमेरिका के षड्यंत्र का शिकार न बनें।
ईरान पार्लियामेंट के अध्यक्ष मोहम्मद बाक़र क़ालिबाफ़ ने सीरिया की घटनाओं का जिक्र करते हुए अपने निजी पेज पर लिखा कि आतंकवादी-तकफ़ीरी समूहों की हरकतें अमेरिका और नाजायज़ ज़ायोनी शासन की योजना का हिस्सा हैं। सीरिया के पड़ोसियों को सतर्क रहना चाहिए और उनके मंसूबों के जाल में नहीं फंसना चाहिए।
क़ालिबाफ़ ने कहा ज़ायोनी शासन की हार के बाद एक बार फिर इस्लामी गणतंत्र ईरान और प्रतिरोध की धुरी पहले की तरह ही इस नई साजिश के खिलाफ सीरियाई सरकार और राष्ट्र का समर्थन जारी रखेगी।