भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव बढ़ने की आशंका

Rate this item
(0 votes)

भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव बढ़ने की आशंकाभारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव बढ़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं। भारतीय मीडिया का कहना है कि भारत ने चीन की चेतावनियों की उपेक्षा करते हुए मंगलवार सुबह लाइन ऑफ ऐक्चुअल कंट्रोल (LAC) से कुछ ही दूर दौलत बेग ओल्डी हवाई पट्टी पर अपना C-130 जे सुपर हर्क्युलीज एयरक्राफ्ट उतारा है जिसे भारत की ओर से चीन के लिए कड़ा संदेश समझा जा रहा है।

चीन ने सुपर हर्क्युलीज को लद्दाख भेजने की भारत की योजना पर अपना विरोध जता दिया था। उसने लद्दाख में सुपर हर्क्युलीज को न उतारने की चेतावनी दी थी। भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी ने बताया कि सुपर हर्क्युलीज कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन तेजबीर सिंह और 'वेल्ड वाइपर्स' की टुकड़ी के साथ इस हवाई पट्टी पर उतरा। इसके बाद वह वापस हिंडन एयरबेस लौट आया। वायुसेना के अधिकारी ने कहा कि सुपर हर्क्युलीज़ की मदद से वासुसेना थलसेना को इस बेहद ऊंचाई वाली पोस्ट पर जरूरी साजो-समान तुरंत मुहैया कराने में सक्षम होगी।

पिछले दिनों 43 साल बाद दो इंजन वाले AN-32 एयरक्राफ्ट को यहां उतारा गया जिसके बाद भारतीय वासुसेना ने 20 टन तक भार ले जाने में सक्षम C-130J सुपर हर्क्युलीज को उताने का फैसला किया।

Read 1307 times