मिस्र के सीना प्रायद्वीप में सेना की ओर से की गई कार्यवाही में कम से कम १० सश्स्त्र लोग मारे गए हैं। फ़्रांस प्रेस के अनुसार शनिवार को एक सैनिक स्रोत के हवाले से खबर दी गई थी कि मिस्री सेना के हेलीकाप्टर और टैंक, सीना प्रायद्वीप के उत्तर में आतंकवादियों के ठिकानों पर आक्रमण कर रहे हैं। इस आक्रमण में १० सशस्त्र आतंकवादी मारे गए और २० अन्य घाल हो गए। इस सैनिक स्रोत का कहना है कि कार्यवाही के दौरपा कम से कम १५ आतंकवादियों को गिरफ़्तार किया गया है। मिस्र की सेना का कहना है कि सैनिकों तथा सैन्य ठिकानों एवं सरकारी केन्द्रों पर आक्रमण करने वालों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। ज्ञात रहे कि वर्तमान समय में मिस्र का सीना प्रायद्वीप एक अशांत क्षेत्र में परिवर्तित हो चुका हैं जहां पर सशस्त्र आतंकवादियों की कार्यवाहियां जारी हैं। यहां पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को निशाना बनाया गया है।