ईरान के संसद सभापति अली लारीजानी ने सीरिया के विरुद्ध अमरीकी नेतृत्व वाले सैन्य हमले की योजना के बारे में चेतावनी देते हुए कहा है कि इस हमले के परिणामों का उल्लेख संभव नहीं है।
शुक्रवार को तुर्कमेन संसद में भाषण देते हुए लारीजानी ने कहा कि अमरीका द्वारा युद्ध का जो ड्रम पीटा जा रहा है वह कोई साधारण क़दम नहीं है।
उन्होंने कहा कि मध्यपूर्ण में एक और युद्ध भड़काने वालों को यह नहीं पता है कि इसमें कितने लोग मारे जाएंगे और कहां तक इस की आग फैलेगी।
ईरानी संसद सभापति ने सीरिया के विरुद्ध किसी भी सैन्य कार्यवाई का विरोध करते हुए कहा कि अरब देशों में बंदूक़ की नोक पर राजनीतिक सुधार नहीं किए जा सकते। उन्होंने सीरियाई संकट के राजनीतिक समाधान की ईरान की नीति पर एक बार फिर ज़ोर दिया।
उन्होंने बल देकर कहा कि हथियार और आतंकवादी लोकतंत्र की स्थापना नहीं कर सकते।