पाकिस्तान में आज आल पार्टीज़ कांफ़्रेंस आयोजित होगी जिसमें यह फ़ैसला किया जाएगा कि चरमपंथी गुटों से वार्ता करनी है या उनके विरुद्ध शक्ति का प्रयोग किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार आल पार्टीज़ कांफ़ेंस पाकिस्तान के स्थानीय समय के अनुसार ग्यारह बजे आरंभ होगी जिसमें चारों मुख्यमंत्रियों के साथ साथ ख़ैबर पख़्तून ख़ा के गवर्नर को भी विशेष निमंत्रण दिया गया है।
सूत्रों का कहना है कि आल पार्टीज़ कांफ़्रेंस प्रधानमंत्री के भाषण से आरंभ होगी जिसके बाद पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल अशफ़ाक़ परवेज़ कियानी और आईएसआई प्रमुख कांफ़्रेंस में भाग लेने वालों को संबोधित करेंगे। सूत्रों का कहना है कि बंद कमरे में होने वाली इस कांफ़्रेंस से मीडिया को दूर रखा जाएगा।