पाकिस्तान में नए राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने अपने पद की शपथ उठ ली है।
इस्लामाबाद से प्राप्त सूचना के अनुसार राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में चीफ़ जस्टिस पाकिस्तान, इफ़्तेख़ार मोहम्मद चौधरी ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़, निवर्तमान राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी, सभी प्रांतों के मुख्य मंत्री, गवर्नर तथा राष्ट्रीय एसेंबली एवं प्रांतीय असेंबलियों के सदस्यों ने भाग लिया जबकि सैनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।
श्री ममनून हुसैन ने आसिफ अली ज़रदारी का स्थान लिया है, जिन्होंने अपना पांच साल का संवैधानिक कार्यकाल पूरा होने के बाद रविवार को पद छोड़ दिया। 73 वर्षीय मक्लिक करें मनून हुसैन पेशे से कपड़ा कारोबारी हैं और प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के क़रीबी रहे हैं। ममनून हुसैन कुछ समय के लिए पाकिस्तान के सिंध प्रांत के गवर्नर रह चुके हैं। ममनून हुसैन का जन्म भारत के ऐतिहासिक आगरा में हुआ था किंतु विभाजन के बाद वे पाकिस्तान पलायन कर गए थे। ममनून हुसैन लंबे समय से पीएमल-एन से जुड़े रहे हैं. राष्ट्रपति चुने जाने के बाद उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया।