किर्गिस्तान में भारत-पाकिस्तान वार्ता

Rate this item
(0 votes)

किर्गिस्तान में भारत-पाकिस्तान वार्ताभारत के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों एवं राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाहकार सरताज अज़ीज़ से भेंट की।

यह भेंट किर्गिस्तान के बिश्केक में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन एससीओ की बैठक के अवसर पर हुई है। पाकिस्तानी सूत्रों के अनुसार इस भेंट में नियंत्रण रेखा की स्थिति और दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच संभावित भेंट पर विचार विमर्श किया गया सरताज अजीज किर्गिस्तान की राजधानी में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। दोनों नेताओं की बैठक में दोनों देशों की सुरक्षा चिंताओं को दूर करने पर भी जोर दिया गया जबकि हालिया दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर होने वाले तनाव का मामला भी बैठक में उठाया गया । भारतीय मीडिया से बातचीत में सलमान खुर्शीद का कहना था कि पाकिस्तान को भारत की चिंताओं का निवारण करना होग और दोनों देशों को मिलकर काम करना होगा तभी क्षेत्र में शांति स्थापना हो सकती है।

Read 1377 times