अमरीका के रक्षा मंत्री चक हेगल ने कहा है कि ईरान से सहयोग का अर्थ उसके सामने आत्म समर्पण कर देना नहीं है।
अमरीकी रक्षा मंत्री ने ईरान से अमरीका की वार्ता के विरोधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम वर्ष 1979 से ईरान के साथ अनौपचारिक युद्ध में व्यस्त रहे हैं एसे में क्या वास्तव में कोई यह सोच सकता है कि किसी स्थान पर एक सप्ताह के लिए एकत्रित होकर कोई समझौता किया जा सकता है? हेगल ने कहा कि सहयोग समर्पण नहीं है। चक हेगल ने ईरान से वार्ता का बचाव करते हुए कहा कि यह तार्किक है कि हम अपने शत्रुओं के साथ संयुक्त हितों का रेखांकन करें। हेगल ने कहा कि यह हमारी बुद्धिमत्ता है कि हम संयुक्ति हितों या संभावित समाधान की ओर आगे बढ़ें। हेगल ने कहा कि सभी विश्व शक्तियां और ईरान कुछ राजनैतिक मुद्दे रखते है जिन्हें वार्ता में उठाया जाना है और इसमें समय लगेगा।