पाकिस्तान के शहर रावलपिंडी में तालिबान समर्थित तकफ़ीरी आतंकवादियों ने इमाम हुसैन (अ) और कर्बला के शहीदों का ग़म मना रहे शिया मुसलमानों पर हमला करके 8 लोगों को मौत के घाट उतार दिया और अन्य दर्जनों को घायल कर दिया।
यह हमला उस समय किया गया जब पैग़म्बरे इस्लाम (स) के नाती इमाम हुसैन (अ) की शहादत की वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को श्रद्धालू मातमी जुलूस निकाल रहे थे।
इस घटना के बाद शहर में कर्फ़्यू लगा दिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था की ज़िम्मेदारी सेना के हवाले कर दी गई है।
पाकिस्तान में शिया समुदाय लम्बे समय से सरकार से चरमपंथियों एवं असमाजिक तत्वों के ख़िलाफ़ निर्णायक कार्यवाई की मांग कर रहा है कि जो मस्जिदों, इमामबाड़ों और धार्मिक स्थलों को अपना निशाना बनाते हैं।