लेबनान की राजधानी बैरूत में ईरान के दूतावास के बाहर होने वाले कार बम धमाकों की विश्व स्तर पर निंदा की जा रही है।
संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून ने ईरानी दूतावास के बाहर हुए धमाकों की निंदा करते हुए बल दिया कि आतंकवादी धमाकों के दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए। बान की मून ने मंगलवार को जारी होने वाले अपने बयान में कहा कि लेबनान के सभी पक्ष संयम से काम लें तथा सरकारी संस्थाओं विशेष रूप से सुरक्षा बलों का समर्थन करें जो आतंकवाद की अन्य घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रयासरत हैं।
दूसरी ओर इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि यदि मध्यपूर्व में चरमपंथ के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय अभियान न चलाया गया तो यह अभिषाप पूरे विश्व में दराड़ डाल देगा। अपनी इतालवी समकक्ष एम्मा बोनीनो के साथ रोम में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि बैरूत में ईरानी दूतावास पर होने वाले आतंकवादी हमले से हम सब को यह सीख मिलती है कि हमें इस समस्या से निपटना होगा।
इससे पहले ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा की उच्च परिषद ने भी बैरूत में ईरानी दूतावास के सामने आतंकवादी कृत्य की निंदा की है।
ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा की उच्च परिषद के सचिव अली शमख़ानी ने मंगलवार को तेहरान में सीरिया के दूत अदनान महमूद से भेंट में बैरूत में ईरानी दूतावास के सामने आतंकवादी कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि यह अपराध ज़ायोनी शासन और उससे मिले हुए आतंकवादी गुटों के पतन को दर्शाता है।
लेबनान के प्रधान मंत्री तम्माम सलाम ने इस देश में ईरानी राजदूत ग़ज़न्फ़र रुकनाबादी से संपर्क में बैरूत में ईरानी दूतावास के बाहर हुए विस्फोट में उनके सुरक्षित बचने पर संतोष जताते हुए कहा कि इस आतंकवादी विस्फोट का लक्ष्य लेबनान की एकता है।
बैरूत में मिस्र के दूतावास ने भी ईरानी दूतावास के बाहर मंगलवार को हुए आतंकवादी विस्फोट की निंदा की।
उधर ब्रिटेन सहित कई देशों ने बैरूत में ईरानी दूतावास के बाहर हुए आतंकवादी धमाकों की भर्त्सना की है।
ब्रितानी विदेश मंत्री विलियम हेग ने मंगलवार को लेबनान की राजधानी बैरूत में ईरानी दूतावास के बाहर हुए आतंकवादी विस्फोट की भर्त्सना की और इन विस्फोटों में मारे जाने वालों के परिजनों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की।
इराक़ के प्रधान मंत्री नूरी मालेकी ने भी बैरूत की आतंकवादी घटना की भर्त्सना के साथ ही कहा कि ये अपराध कूटनयिकों को निशाना बनाने के अतिरिक्त लेबनान में अराजकता लाने के लिए भी किए गए हैं।
वेनेज़ोएला ने भी बैरूत की आतंकवादी घटना की भर्त्सना की है।
रूस ने भी बैरूत में ईरानी दूतावास के बाहर हुए आतंकवादी विस्फोटों की भर्त्सना की।
रूसी विदेश मंत्री सिर्गेई लावरोफ़ ने मंगलवार को एक बयान में इन विस्फोटों की भर्त्सना के साथ ही इन अपराध के ज़िम्मेदारों को तुरंत दंडित किए जाने की मांग की।
ज्ञात रहे मंगलवार को बैरूत में हुए आतंकवादी बम विस्फोट में कम से 23 व्यक्ति शहीद और डेढ़ सौ के क़रीब घायल हुए।