प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अमरीका के बोस्टन शहर में होने वाली फ़ायरिंग की एक और घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि तीन और लोग गायल हो गए हैं।
अमरीका में हथियार रखने के परिणाम स्वरूप हिंसा भड़क उठने की यह ताज़ा घटना है। यह घटना अमरीका के बोस्टन शहर में एक घर में एक प्रोग्राम के दौरान हुआ। एक पड़ोसी के अनुसार इस दौरान कई राउण्ड गोलियां चलीं। पुलिस नें इस सिलसिले में कई लोगों को गिरफ़्तार किया है।
स्पष्ट रहे कि चौदह सितम्बर सन् दो हज़ार बारह को एडम लान्ज़ नाम के एक हमलावर नें एक स्कूल में फ़ायरिंग करके 26 लोगों सहित 6 से 7 साल के बीच के बीस स्कूली बच्चों को मौत की घाट उतार दिया था जिसके बाद पूरे अमरीका में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शनों और असलहा रखने के बारे में नए क़ानून को लागू करने की मांग हो रही है।