अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद अलबरादई ने इस्लामी गणतंत्र ईरान के संबंध में पश्चिम की विगत की नीतियों विफल बताया।
मिस्र की अलयौमुस्साबे वेबसाइट के अनुसार मोहम्मद अलबरादई ने रविवार को ट्वीटर पर जनेवा में ईरान और गुट पांच धन एक बीच हुयी सहमति का स्वागत करते हुए लिखाः“ईरान के संबंध में पूरे एक दशक तक नीतियों की विफलता के बाद आज ईरान के साथ विश्व के बेहतर सहयोग को देख रहे हैं।”
अलबरादई ने बल दियाः “समानता, विश्वासबहाली और पारस्परिक सम्मान हर प्रकार के मतभेद व विवाद के हल की कुंजी है।”
ज्ञात रहे जनेवा में ईरान और गुट पांच धन एक के बीच चार दिनों की सघन बातचीत के दोनों पक्षों के बीच रविवार को तड़के परमाणु सहमति पर दस्तख़त हुए।