इस्लामी गणतंत्र ईरान की नौसेना के कमान्डर ने कहा है कि नौसेना भरपूर ढंग से व्यापारिक नौकाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए समुद्री लुटेरों से मुक़ाबला करेगी।
एडमिरल हबीबुल्लाह सय्यारी ने हमारे संवाददाता से बात करते हुए समुद्री लुटेरों से मुक़ाबला करने के लिए ईरान की नौसेना की क्षमताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले सप्ताह ही समुद्री लुटेरों के साथ हमारे जवानों की झड़पें हुईं हैं जिनमें हमारे नौसैनिकों ने समुद्री लुटेरों को भागने पर विवश कर दिया।
एडमिरल हबीबुल्लाह सय्यारी ने कहा कि नौसेना पूरी गंभीरता के साथ समुद्री लुटेरों के विरुद्ध कार्यवाही करती रहेगी और हमने इस क्षेत्र में बहुत सफलताएं अर्जित की हैं। उन्होंने कहा कि बहुत से देश अंतर्राष्ट्रीय समुद्र में नैटो की कमान में काम करते हैं। उन्होंने कहा कि समुद्री डाकुओं से अधिकतर झड़पें बाबुल मंदब और सोमालिया के तटवर्ती क्षेत्रों में होती हैं ।