पाकिस्तान में तैयार किए गए चालक रहित विमान पाक सेना और वायु सेना में शामिल कर दिए गए हैं।
बुराक़ और शहपर नामक ड्रोन विमानों के बेड़े सेनाओं को सौंपे जाने का समारोह रावलपिंडी में आयोजित हुआ। समारोह में सेना प्रमुख जनरल परवेज़ कियानी, एयर चीफ़ मार्शल ताहिर रफ़ीक़ बट तथा अन्य सैन्य अधिकारियों ने भाग लिया। जनरल कियानी ने वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के इस काम की सराहना करते हुए कहा कि विमानों की सम्मिलित से पाकिस्तानी सेना की शक्ति में वृद्धि होगी। पाकिस्तानी सेना का कहना है कि इन विमानों को निगरानी के लिए प्रयोग किया जाएगा।